सत्याग्रह डेस्क
गुरुवार देर शाम अचानक प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ। लंबे वक्त से अनुमान लगाया जा रहा था कि चुनाव के बाद प्रशासनिक सर्जरी होगी और अधिकारियों के तबादले हैं होंगे ।आखिरकार मंत्रालय से गुरुवार देर शाम आदेश जारी किया गया। बिलासपुर के एसपी अभिषेक मीणा का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर रायपुर के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल बिलासपुर के नए एसपी होंगे।
वही अभिषेक मीणा को सेनानी सिटी जेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर भेजा गया है ।सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश अनुसार बिलासपुर के संभाग आयुक्त टी सी महावर का भी तबादला हो गया है ।
आगामी आदेश तक उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है । वहीं टी सी महावर मनरेगा के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।
उनके स्थान पर भरत लाल बंजारे को बिलासपुर का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है । कुछ अधिकारियों के पर कतरे गए हैं तो कुछ को प्रमोट भी किया गया है।