
रमेश राजपूत
शिवरीनारायण – शहर के मध्य स्थित बॉम्बे मार्केट में मंगलवार देर रात लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में बाजार की तीन बड़ी दुकानें और दो ठेले इसकी चपेट में आ गए। मिली जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले बॉम्बे शू हाउस प्रो. राजदीप थावाइत में अज्ञात कारणों से लगी, जो देखते ही देखते चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रो. खगेंद्र केसरवानी, कलकत्ता होजरी एवं बॉम्बे साड़ी सेल प्रो. भागवत प्रसाद थवाइत, तथा लालू पान ठेला और संतोष यादव का साइकिल ठेला तक फैल गई। आग की लपटों ने दुकानों में रखा लाखों रुपए का माल जलाकर खाक कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना शिवरीनारायण पुलिस, छत्तीसगढ़ अग्निशमन सेवा, होमगार्ड जांजगीर, न्यूको सीमेंट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मड़वा पावर प्लांट के फायर ब्रिगेड दल मौके पर पहुंचे। सभी दलों के संयुक्त प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया गया। फिलहाल आग के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे तथा आग बुझाने का कार्य अब नियंत्रण में है। सौभाग्य से इस भीषण हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।