अवर्गीकृत

खेत में मिले अधजली लाश के टुकड़े , कुत्तों ने खा डाला मृत शरीर का अधिकांश हिस्सा

मस्तूरी क्षेत्र में सनसनी

ठा.उदय सिंह

इंसानियत की भी उस वक्त रूह कांप उठी होगी जब लोगों ने देखा की एक आदम जात की लाश सरेराह कुत्ते नोच कर खा रहे हैं। पहले तो लोगों को लगा कि कुत्ते किसी मरे हुए जानवर के साथ ऐसा वहशी पना कर रहे हैं ,लेकिन पास जाकर देखने पर पता चला कि वह लाश किसी जानवर की ना होकर इंसान की है। इससे हंगामा मच गया। मस्तूरी से पेंड्री (शिवरीनारायण) जाने वाले मुख्य मार्ग सड़क से करीब 200 मीटर भीतर एक खेत में किसी व्यक्ति की जली हुई लाश मौजूद थी।

लाश का अवलोकन करने पर अंदाजा लग रहा है कि लाश 2 से 3 दिन पुरानी हो सकती है ,वहीं मृत व्यक्ति की संभावित उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। हालांकि मृतक के शरीर का बड़ा हिस्सा कुत्ते या अन्य जानवर नोच कर चट कर चुके हैं, लेकिन अभी शरीर के कई अंग ऐसे बचे हैं जिनसे मृतक की शिनाख्त मुमकिन हो सकती है ।पेंड्री के पास मिले मृत व्यक्ति के अवशेष को देखकर यह लग रहा है कि किसी ने हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने लाश को जलाने की कोशिश की है ।फिर भी जो हिस्से पहचाने जा सकते हैं उसमें पैर के पंजे से लेकर घुटने तक का हिस्सा मौजूद है। मृतक ने वुडलैंड का ब्रांडेड बेल्ट पहना हुआ है और ग्रे कलर की जींस पहने हुए हैं। पास ही एक गॉगल भी मिला है। मटमैले रंग का अधजला गमछा भी मौजूद है ।कुछ अंतर्वस्त्रों के टुकड़े भी आसपास बरामद हुए हैं। मृतक के मोज़े भी सही सलामत है। जिसमें स्पोर्ट्स कंपनी का नाम अंकित है ।जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि या तो व्यक्ति की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने सुनसान इलाके में लाकर उसे जलाया गया होगा या फिर मृतक स्थानीय भी हो सकता है । दोनों संभावनाओं पर पुलिस जांच कर रही है, साथ ही आसपास के थानों को यह सूचना भी भेज दी गई है कि वे गुमशुदा मामलों कि इत्तला भेज ।आसपास के लोगों से भी उन व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है जो पिछले कुछ दिनों से लापता है ।फिलहाल तो पुलिस के सामने लाश की शिनाख्त ही बड़ी चुनौती है, जिसे पार पाने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर ऐसे जघन्य वारदात को किसने और क्यों और किसके साथ अंजाम दिया।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...