
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – न्यू ईयर पार्टी के लिए पैसे जुटाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के करीब एक लाख रुपए के समान पुलिस ने बरामद किए हैं घटना में एक नाबालिग भी शामिल बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार अटल आवास निवासी कृष्ण यादव अपने घर में ताला लगाकर 31 दिसंबर को अपने ससुराल पामगढ़ गया हुआ था। इसी बीच एक जनवरी को प्रार्थी की बहन रजनी यादव ने सूचना दी की घर में चोरी हुई है। जिसके बाद प्रार्थी अपने घर पहुंचा जहा उसने देखा कि चोर घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे दो जोडी चांदी का पायल, दस फर वाला सोने का माला, 13 जोड़ी गांदी का बिछिया, एक चादी का चाबी छल्ला,14 हजार नगद,सहित किचन में रखा बजाज कंपनी का इंडक्शन, बजाज कंपनी का कपडा प्रेस ब्लू बॉक्स और एक इयर फोन चोरी कर लिए है। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। इधर मामले में सरकंडा पुलिस जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच उन्हे सूचना मिली कि अशोक नगर मुरूम खदान निवासी आरोपी विजय राजपूत उर्फ विजय अपने नाबालिग दोस्तो के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसपर पुलिस ने आरोपी के ठिकानों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से सोने का एक नग मनचली लॉकेट, चादी का बिछिया 13 जोडी, चांदी का चाबी छल्ला 01 नग , चादी का गोटा पायल, एक नग बजाज कंपनी का इंडक्शन, एक नग काला रंग का छोटा ब्लूटूथ घटना में प्रयुक्त एक लोहे का राड कुल कीमती लगभग एक लाख रुपए को जप्त किया गया। जिसके बाद आरोपी और उसके नाबालिग साथी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।