मध्यप्रदेश

भीषण बस हादसे से सहमा प्रदेश, 38 की जा चुकी है जान….जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

रमेश राजपूत

सीधी – मध्य प्रदेश के सीधी में हुए भीषण सड़क हादसे में बस ड्राइवर की गलती निकलकर सामने आ रही है. पुलिस की मानें तो ड्राइवर ने नियमित रूट पर लगने वाले जाम से बचने के लिए शॉर्ट कट रास्ता चुना था, जो नहर के किनारे से होकर गुजरता है. यह रास्ता काफी संकरा और जोखिम भरा है, फिर भी ड्राइवर ने यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए बस को इसी रूट से ले जाने की ठानी. नतीजा यह हुआ कि बस का नियंत्रण बिगड़ा और वह बाणसागर नहर में जा गिरी.

पुलिस ने बताया कि बस में 32 लोगों के ही बैठने की क्षमता थी, लेकिन इसमें करीब 60 यात्रियों को भरा गया था. सीधी से निकलने के बाद छुहिया घाटी से होते हुए बस को सतना तक जाना था. झांसी-रांची स्टेट हाईवे की सड़क खराब और अधूरी है, जिस कारण यहां आए दिन जाम लग जाता है. ड्राइवर ने इसी कारण रास्ता बदल लिया था. जिस वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ है जिंसमे 38 शव बरामद किए जाने की बात कही जा रही है वही 7 यात्रियों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला गया था खबर लिखे जाने तक ये स्पष्ट नही हुआ कि इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है।

वही इस हादसे के बाद जबलानाथ परिहार ट्रेवल्स की बस नंबर MP 19P 1882 को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाल लिया गया. इस भीषण सड़क हादसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कमलेश्वर सिंह बस के मालिक बताए जा रहे हैं, बस की फिटनेस 2 मई 2021 तक और परमिट 12 मई 2025 तक की थी. इसे रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा देने की घोषणा की है. इस हादसे के कारण आज होने वाली कैबिनेट बैठक को निरस्त कर दिया गया है.

सीधी-सतना के इस मार्ग पर अब तक 3 बड़े हादसे हो चुके हैं. पहला हादसा साल 1988 में हुआ था. जब लिलजी बांध में बस जा गिरी थी. उस हादसे में 88 यात्रियों की मौत हुई थी. इसके बाद दूसरा हादसा 18 नवंबर 2006 में हुआ था जब यात्रियों से भरी एक बस गोविंदगढ़ तालाब में गिर गई थी, इस दुर्घटना में 68 यात्रियों की मौत हुई थी. सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर जब इस रास्ते पर जोखिम का अंदाजा था, पहले भी हादसे हो चुके थे तो ड्राइवर ने लोगों की जान से खिलवाड़ क्यों किया? साथ ही प्रशासन इस रूट पर भारी वाहनों को प्रवेश कैसे देता है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं