
रमेश राजपूत

बिलासपुर- होली की खरीददारी के दौरान सोमवार की सुबह तेलीपारा स्थित वृंदावन परिसर की पार्किंग में आगजनी की घटना सामने आई है, पार्किंग में पड़े कचरे से आग इलेक्ट्रिक बोर्ड तक पहुँची और शार्ट सर्किट से आग की लपटे बढ़ने लगी। आगजनी की घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जहाँ से लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर तत्परता से काबू पा लिया।
टल गया बड़ा हादसा

गौरतलब है कि वृंदावन परिसर में थोक व्यापारीयों की दुकाने है जिसमें कपड़े सहित अन्य सामानों का व्यापार होता है, अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो यह आग भयानक रूप ले सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।