
रमेश राजपूत
जांजगीर-चांपा – जमीन खरीदी-बिक्री और शेयर मार्केट में रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान भूपेंद्र कुमार साहू 48 वर्ष और उसके पुत्र हिरेंद्र कुमार साहू 21 वर्ष दोनों निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है तथा उनसे गहन पूछताछ जारी है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।मामले के अनुसार प्रार्थी राजेश कुमार साहू, निवासी बिलारी, ने 14 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में भूपेंद्र साहू ने उसे जमीन के व्यवसाय और उसके बेटे द्वारा शेयर मार्केट में बढ़िया मुनाफा होने की बात कहकर निवेश करने का झांसा दिया था। आरोपियों ने दावा किया था कि 25 माह में निवेश की गई रकम ढाई गुना होकर ब्याज सहित वापस मिल जाएगी। लगातार दबाव बनाने पर प्रार्थी ने 30 नवंबर 2023 से 25 अगस्त 2024 के बीच कुल 1 करोड़ 88 लाख रुपये उन्हें सौंप दिए। बाद में प्रार्थी को पता चला कि उसके साथ छलपूर्वक धोखाधड़ी की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पांडेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सउनि रामप्रसाद बघेल, आरक्षक बेदराम पटेल और प्रवीण कुमार साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस मामले की पूरी परतें उजागर करने में जुटी हुई है।