
उदय सिंह
मल्हार – चौकी क्षेत्र के मल्हार वार्ड क्र.7 में रहने वाले एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मल्हार वार्ड क्र.7 में रहने वाले गुलाब भैना पिता स्व: पंच राम भैना उम्र 60 वर्ष
ने सोमवार की शाम 4,30 बजे के आसपास अपने ही घर के पीछे बाड़ी में बांस के पेड़ पर गमछे को फांसी का फंदा बनाकर झूल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजन जब बाड़ी की तरफ गए तब घटना के बारे में जानकारी हुई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मल्हार पुलिस ने शव को फंदे से उतार अपने कब्जे में ले लिया है जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।