
उदय सिंह
बिलासपुर – सेक्टर-6 भिलाई स्थित पावर जिम में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ़ छत्तीसगढ़ (आर्म रेस्लिंग, पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग) प्रतियोगिता में मस्तूरी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए।

प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लगभग 200 खिलाड़ी एवं अधिकारी शामिल हुए थे।गोयल पावर जिम मस्तूरी के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में —

अरमान गेंदले ने 1 कांस्य,
अनुराग गेंदले ने 1 रजत व 2 कांस्य,
नितेश खूंटे ने 2 रजत व 1 कांस्य,
अनय पाटले ने 3 कांस्य पदक हासिल किए।

प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।खिलाड़ियों के कोच एवं राष्ट्रीय निर्णायक अरुण गोयल ने बताया कि मस्तूरी से कुल पाँच खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें से चार खिलाड़ियों ने पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।