मस्तूरी

लोहर्सी हाई स्कूल बना झगड़ों का अड्डा…शिक्षा विभाग लाचार, छात्रों के दो गुटों में मारपीट, एक छात्र घायल

उदय सिंह

बिलासपुर – मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत लोहर्सी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक हाई स्कूल इन दिनों शिक्षण संस्थान कम और झगड़ों का अड्डा अधिक बनता जा रहा है। शुक्रवार को छुट्टी के समय छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। लगातार बढ़ रही इस हिंसा ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, छुट्टी की घंटी बजते ही दो गुटों के छात्र स्कूल के बाहर भिड़ गए। मारपीट की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही सभी छात्र भाग खड़े हुए। पूछताछ में कई विद्यार्थियों ने कुछ दबंग और उपद्रवी छात्रों के नाम उजागर किए, जो स्कूल में आए दिन माहौल बिगाड़ते हैं, दूसरों को डराते-धमकाते हैं और छुट्टी के समय वर्चस्व साबित करने के लिए गुट बनाकर झगड़ा करने को तैयार रहते हैं। स्कूल शिक्षक पटेल ने बताया कि घटना के समय स्कूल में केवल वे और दो शिक्षिकाएं ही मौजूद थे। प्राचार्य छुट्टी पर होने के कारण पूरा प्रबंधन कमजोर पड़ गया था। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान भी दोनों गुटों में तनाव बना रहता है। छुट्टी के बाद फिर से भिड़ंत हुई, जिसे बाद में ग्रामीणों, पालक संघ और जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर किसी तरह शांत कराया।

यह भी सामने आया है कि छात्र हाथ में चूड़ा और जेब में मोबाइल लेकर स्कूल पहुँचते हैं, जिनका उपयोग झगड़े के दौरान हथियार की तरह किया जाता है। कई वर्षों से लोहर्सी हाई स्कूल में विवाद और मारपीट की घटनाएं होती रही हैं और 112 पुलिस कई बार हस्तक्षेप कर चुकी है, पर हालात में सुधार नहीं हो पाया है। जब इस विषय पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई है और प्राचार्य भी शादी के कारण अवकाश पर बताए गए हैं। टंडन ने स्कूल पहुंचकर निरीक्षण करने की बात कही। लगातार बढ़ती मारपीट की घटनाएं न केवल शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रही हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य पर गंभीर खतरा भी बनती जा रही हैं। स्कूल में सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्था कड़ी न की गई तो किसी दिन बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।

error: Content is protected !!
Letest
घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ... मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी...फर्जी एंट्री कर 920 क्विंटल धान की खरीदी, प्राधिकृत अध... रतनपुर में किसान जन चौपाल : धान खरीदी में अव्यवस्था पर भड़के विधायक अटल, कहा विधानसभा में सरकार का क... वन पट्टाधारी किसानों के लिए धान खरीदी प्रक्रिया बनी मुसीबत... समितियों में नही हो रही खरीदी, बाहर बे...