
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – कोटगढ में सजी जुए की महफिल पर अकलतरा पुलिस ने छापेमारी कर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 11 हजार 850 नगदी सहित 52 परी को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा और सायबर टीम को सूचना मिली कि ग्राम कोटगढ में कुछ लोगो द्वारा जुआ खेला जा रहा है, जिसपर अकलतरा और सायबर की सयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। जहा कोटगढ निवासी सूरज मिरी,अकलतरा निवासी उमेश केवट, महेन्द्रर सिह मिरी, राजेन्द्र कुमार ऊर्फ गुड्डू,ओम प्रकाश यादव ,बरगंवा निवासी शिवा धीवर, सूरज यादव ,बलौदा निवासी रामगोपाल डहरिया को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस सभी आरोपियों के कब्जे से नगदी सहित ताश की पत्ती को जब्त कर उनके विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत की गई कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक विकाश मिश्रा आरक्षक, राजकुमार पाण्डैय, शंकर यादव एंव सायबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।