बिलासपुर

तंबाकू उत्पादों को लेकर सख़्ती, बेचने और खाने वालों का काटा गया चालान…तंबाकू मुक्त जिला बनाने प्रयास

अभियान की इस कड़ी में शहर के बड़े चौक, चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं चालानी कार्यवाही की जा रही है जो लगातार जारी रहेगी।

रमेश राजपूत

बिलासपुर- जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से सोमवार को तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया गया, जिसमें प्रारंभिक तौर पर शहर के 10 चौक चौराहों पर तंबाकू उत्पाद बेचने और खाने वालों को समझाईश देकर चालान काटने और फ़ाईन की वसूली की गई। प्रदेश में पहली बार इस तरह की कार्रवाई शुरू की गई है, हालांकि इसका विरोध भी लोगों ने किया फिर भी तंबाकू मुक्त जिला बनाने की राह में यह पहली कोशिश कामयाब रही। एनसीसी कैडेट्स, स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया और तख्तियों में नशामुक्ति, तंबाकू छोड़ने मैसेज से जागरूक किया गया। नेहरु चौक से शुरू हुई इस कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग,खाद्य एवं औषधि विभाग, पुलिस, नगर निगम, यातायात विभाग एवं एनसीसी के कैडेट्स ने सहयोग प्रदान किया।

ग़ौरतलब है कि जिले में कोटपा अधिनियम 2003 को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये विशेष प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा अधिनियम की धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान एवं तंबाकू का इस्तेमाल करना अपराध है। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों से तंबाकू पदार्थ खरीदना एवं बिक्री करना भी अपराध है। साथ ही शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के इलाके में तंबाकू पदार्थ बेचना कानूनी अपराध है। शहर में इस कानून का उल्लंघन किया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश में यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इस कड़ी में शहर के बड़े चौक, चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं चालानी कार्यवाही की जा रही है जो लगातार जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी