
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा माता चौरा के पास रहने वाली मजदूर महिला के साथ बर्तन और सोना-चांदी बदलने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रार्थी ममता सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 318(4)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी ममता सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया कि वह रोजी-मजदूरी का काम करती है और 29 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे अपने घर पर थी। इसी दौरान एक अज्ञात महिला उनके घर पहुंची, जो पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने और सोना-चांदी के जेवर लेकर उनका फोटो खींचकर विदेश भेजने का झांसा देने लगी। महिला ने कहा कि शाम तक वह नए बर्तन, जेवर वापस करने के साथ अतिरिक्त पैसा भी देगी। उस महिला के झांसे में आकर प्रार्थी ने अपने पुराने बर्तन सहित सोने-चांदी के जेवर उसे सौंप दिए। वहीं घर में मौजूद जेठानी शुकवारा बाई सूर्यवंशी, जेठानी मिलापा सूर्यवंशी तथा बहू ममता सूर्यवंशी (पति इंद्र कुमार) ने भी अपने-अपने सोने-चांदी के जेवर और बर्तन उस अज्ञात महिला को दे दिए। महिला शाम 4 बजे लौटने का कहकर सभी सामान लेकर चली गई, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं आई। बाद में आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि उसी महिला ने गांव की रहने वाली सती चेलकर को भी इसी तरह का लालच देकर सोने-चांदी के जेवर ठग लिए हैं। पीड़ितों के अनुसार ठगे गए बर्तन और जेवर की कुल कीमत लगभग 90 हजार रुपये है। थाना चकरभाठा पुलिस ने अज्ञात महिला उम्र करीब 30 से 40 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ग्रामीणों से सतर्क रहने और इस तरह के झांसे में न आने की अपील कर रही है।