
उदय सिंह
बिलासपुर – मस्तूरी थाना क्षेत्र में बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही महिला के साथ उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। मस्तूरी स्थित बैंक से एक लाख 2 हजार रुपये निकालकर पैदल जा रही महिला का रुपयों से भरा थैला अज्ञात युवक चुरा ले गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मस्तूरी थाना प्रभारी अजहरुद्दीन ने बताया कि मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम अकोला निवासी प्रेमकुमारी कुर्रे 45 वर्ष का बैंक खाता मस्तूरी स्थित एक बैंक में है। मंगलवार सुबह वह बैंक से रुपये निकालने पहुंची थी। बैंक से एक लाख 2 हजार रुपये निकालकर उसने रकम थैले में रखी और पैदल ही चौक की ओर जाने लगी। रास्ते में उसकी साड़ी पर कुछ गंदगी लग गई।

साड़ी साफ करने के लिए वह पास ही स्थित हैंडपंप के पास गई। साड़ी धोने से पहले उसने रुपये से भरा थैला पास के एक पेड़ में टांग दिया। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात युवक ने मौके का फायदा उठाया और पेड़ पर टंगे थैले को लेकर फरार हो गया।जब महिला ने थैला गायब देखा तो उसने शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। पुलिस ने बैंक परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें चोरी की पूरी घटना कैद होना सामने आया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही चोर को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि बैंक से बड़ी रकम निकालने के बाद सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।