बिलासपुर

स्व.ऊषा देवी भंडारी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में हो रहे रोमांचक मुकाबले…लगातार दो मैच जीतकर बालाजी भिलाई पहुँचा अगले दौर में,

उदय सिंह

बिलासपुर – स्व.ऊषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता बिलासपुर जिला खेल परिसर मैदान में चल रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए।पहला मैच डी.एम.आई इलेवन धमतरी और बालाजी भिलाई के बीच खेला गया।इस मैच के अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शुभ्रा गढ़ेवाल, डॉ.रक्षित जोगी, डॉ.विजय सिंह और डॉ.के.के. साव रहे। सभी अतिथियों ने टॉस कराकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डी.एम.आई इलेवन धमतरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 83 रन बनाए।डी.एम.आई इलेवन धमतरी की ओर से बल्लेबाज रघुवीर ने सर्वाधिक 17 गेंदों में 32 रन बनाए।बालाजी भिलाई के गेंदबाज राजा कुर्रे ने सर्वाधिक 4 विकेट अर्जित किए। 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी भिलाई की टीम निर्धारित 10 ओवरों 9 विकेट खोकर 83 रन ही बना पायी और मैच टाई हो गया।तत्पश्चात दोनों ही टीमों के मध्य सुपर ओवर खेला गया जिसमें बालाजी भिलाई की टीम 5 रनों से विजयी रही।बालाजी इलेवन के गेंदबाज राजा कुर्रे को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आज का दूसरा मैच कोनी ग्रीक फाइटर्स और डीएमआई इलेवन धमतरी के मध्य खेला गया।इस मैच के अतिथि शासकीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोनी के डीन डॉ.बी.पी. सिंह,अपोलो के यूनिट हेड अभय गुप्ता जी, डॉ.सुशील कुमार, डॉ.अमित वर्मा, डॉ मुकुल श्रीवास्तव रहें।अतिथियों ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ कराया। कोनी ग्रीक फाइटर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 110 रन बनाए।कोनी ग्रीक फाइटर्स की ओर से बल्लेबाज छोटू और बबलू ने 25- 25 रन बनाए। डीएमआई धमतरी की ओर से गेंदबाज यश और वेद प्रकाश ने 2- 2 विकेट अर्जित किए।10 ओवरों में 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएमआई इलेवन धमतरी की टीम ने 9 वें ओवर में ही मात्र 6 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। डीएमआई इलेवन धमतरी की ओर से बल्लेबाज रघुवीर ने 28 गेंदों में शानदार 69 रन बनाए।रघुवीर को उनकी इस आतिशी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच कोनी ग्रीक फाइटर्स और बालाजी भिलाई के मध्य खेला गया।इस मैच के अतिथि हरिभूमि बिलासपुर के प्रियंक परिहार,सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे,समाजसेवी गीतेश साहू, एवं आशीष सिंह रहे। अतिथियों ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ कराया।

108 बालाजी भिलाई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोनी ग्रीक फाइटर्स की टीम 10वे ओवर में मात्र 41 रन बनाकर कर सिमट गई।कोनी ग्रीक फाइटर्स के बल्लेबाज वंश ने सर्वाधिक 13 रन बनाए।बालाजी भिलाई के गेंदबाज चिंटू और तरुण ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3- 3 विकेट चटकाए।42 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी 108 बालाजी भिलाई की टीम ने 6वें ओवर में ही मात्र 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया।बालाजी भिलाई के गेंदबाज चिंटू को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी ने बताया कि अपनी स्व.माता जी की स्मृति में मै यह आयोजन पिछले 13 वर्षों में मेरे द्वारा कराया जा रहा है।शहर वासियों के प्यार और दर्शकों सहभागिता से हमारे उत्साह और बढ़ता है जिससे हमें प्रत्येक वर्ष इस आयोजन को और बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है हमारा प्रयास रहता है शहरवासियों एवं दर्शकों को बेहतर मनोरंजन और एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच देखने का अनुभव मिल सके।खेल प्रेमियों का आनंद और खेल के प्रति निष्पक्षता हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है।
इस वर्ष विजेता टीम को 11,11,111 रुपए एवं आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी जो कि लाइट टेनिस बाल क्रिकेट में पूरे देश की सबसे अधिक इनामी राशि है।साथ ही उप विजेता, मैंन ऑफ द सीरीज,बेस्ट बॉलर,बेस्ट बेस्टमैन,बेस्ट फिल्डर,समेत अनेक आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।दर्शकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लाइव स्क्रीन,यूट्यूब पर लाइव प्रसारण, रिप्ले,थर्ड एम्पायर,एवं आकर्षक आतिशबाजी आदि की व्यवस्था की गई हैं।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी