
रमेश राजपूत
बिलासपुर – चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर–बिलासपुर रोड पर डायमंड होटल के सामने दिनदहाड़े झपटमारी की घटना सामने आई है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कुमारी परमेश्वरी पोर्ते, निवासी ग्राम केवाछी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर, बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि दिनांक 1 जनवरी 2026 की सुबह लगभग 9:30 बजे वे अपने घर से त्रिवेणी डेंटल कॉलेज, चकरभाठा इलाज कराने गई थीं। इलाज के बाद वे पैदल अपने गांव लौट रही थीं। साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण वे अपने भाई से मोबाइल पर बात करते हुए सुबह करीब 11:15 बजे डायमंड होटल के सामने रायपुर–बिलासपुर रोड पर खड़ी थीं। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। झपटे गए मोबाइल की पहचान रेडमी 14C के रूप में हुई है, जिसमें जियो कंपनी का सिम लगा हुआ था। मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 5 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा मोबाइल कवर में रखे 1 हजार रुपये नकद भी आरोपी ले गया। कुल मिलाकर लगभग 6 हजार रुपये की संपत्ति की लूट हुई है। घटना की सूचना मिलने पर चकरभाठा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है तथा अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से आम नागरिकों में चिंता का माहौल है।