मल्हार

मल्हार में जिला औषधि विक्रेता संघ की बैठक संपन्न, 200 मेडिकल स्टोर्स संचालक हुए शामिल, वरिष्ठ दुकानदार सम्मानित, ड्रग नियम पालन और चुनौतियों पर चर्चा

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – जिला औषधि विक्रेता संघ बिलासपुर के पदाधिकारियों और मस्तूरी, मल्हार, जयरामनगर, जोन्धरा जोन के 200 मेडिकल स्टोर्स संचालकों की बैठक बुधवार को मां डिडनेश्वरी परिसर में रखा गया, जिसमें सहायक औषधि नियंत्रक भीष्मदेव सिंह तथा ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

वरिष्ठ दुकानदार हुए सम्मानित

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव सचिदानंद तीर्थानि कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पवन छाबड़ा, संगठन सचिव जे साईं प्रसाद, अजीत वर्मा, विशाल गोयल, नृपेंद्र दत्ता, जीवेश वोरा, संजय मोहबे आदि की उपस्थिति में क्षेत्र के वरिष्ठ दवा दुकानदार रामायण प्रसाद पांडेय, सुनहर चंदेल, रविंद्र वैष्णव, केसर देवांगन, रमेश यादव, नरेंद्र शर्मा का शॉल, श्रीफल व माँ डिडनेश्वरी की छायाचित्र भेंटकर सम्मान किया गया।

चुनौतियों के बीच व्यवसाय

डीसीडीए के अध्यक्ष राकेश बंटी शर्मा ने संचालकों की समस्या का निपटारा नवीनीकरण, दवाइयों को बेच नंबर से ही खरीदना बेचना तथा जनरल स्टोर से यदि दवाइयां बिक रही हो तो उस पर रोक आदि के संबंध मे विस्तार से चर्चा कर दुकानदारों को आश्वस्त किया कि संघ हर परिस्थिति में चिल्हर दुकानदारों के साथ खड़े है। इस चर्चा परिचर्चा में सभी दुकानदारों ने खुलकर बात किया और वर्तमान में आ रही विभिन्न चुनौतियों के बारे में संघ व अधिकारियों को अवगत कराया।

ड्रग रूल का पालन जरूरी

एडीसी श्री सिंह ने दवा दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दवा नियम का पालन करते हुए निर्भिक होकर व्यवसाय करें और विशेष केटेगरी वाली दवाओं की खरीदी बिक्री सावधानी के साथ करने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने शेड्यूल एचवन रजिस्टर मेंटेन करने पर जोर दिया इसके अलावा दुकान में सीसीटीवी कैमरा व कम्प्यूटर अवश्य रूप से लगाने की बात कही।

चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने मेडिकल स्टोर संचालकों से सतर्कता से दुकान संचालित करने एवं प्रतिबंधित दवा आदि न बेचने की अपील कर शपथ दिलाया कि ईमानदारी पूर्वक दवा व्यवसाय कर प्रतिबंधित दवाओं की खरीदी बिक्री नही करेंगे। इस अवसर पर डिडनेश्वरी ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल केवट, संजीव पांडे, प्रकाश तिवारी, शेषनारायण गुप्ता, जतन केवट, चंदू राम केवट, हुलासराम देवांगन, बलराम गिरी, वीरेंद्र शर्मा, पंकज सरकार, रविंद्र वैष्णव, केसर देवांगन, प्रकाश तिवारी, राकेश यादव, केशर देवांगन, विनोद पटेल, रामनारायण भारद्वाज, देवेंद्र भारद्वाज, संगीता राठौर, सुनील गुप्ता, मनीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में दवा व्यवसायी शामिल हुए।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा,