
रमेश राजपूत

बिलासपुर- भाजपा ने वार्ड 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर से योग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी तिलकराम साहू को पार्षद प्रत्याशी बनाकर एक मिलनसार एवं लोकप्रिय व्यक्तित्व को मैदान में उतारा है, जो पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे है। ग्राम पंचायत मोपका से सरपंच और सरपंच का प्रतिनिधित्व करने के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष के रूप में उनका कार्य अनुभव योग्य नेतृत्व को दर्शाता है, जिनके जीत के साथ ही निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास को गति और वार्ड वासियोँ की अपेक्षाओं की पूर्ति होगी, भाजपा प्रत्याशी तिलकराम साहू अपने क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में खड़े रहे है और प्राथमिकता से दायित्व का निर्वहन करते आये है, लिहाज़ा इस नगर निगम चुनाव में उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। वार्ड जनता के बीच पहुँच रहे वार्ड 50 के भाजपा प्रत्याशी तिलकराम साहू को जनता से बेहतर समर्थन मिल रहा है, जिसके बाद भी डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए वार्डवासियों से समर्थन देने अपील की जा रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उन्हें पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है जिसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे, जिसके लिए वह वार्ड पार्षद नही वार्ड के सेवक के रूप में कार्य करेंगे।
बेहतर विकल्प

वार्ड 50 से भाजपा प्रत्याशी तिलकराम साहू बेहतर प्रत्याशी माने जा रहे क्योंकि उनके कार्य अनुभव से क्षेत्र की जनता भलीभांति वाकिफ है, लिहाजा जनता के लिए भी भाजपा प्रत्याशी को चुनना पहली प्राथमिकता बन गई है।