प्रकृतिबिलासपुर

अरपा की सूरत बदलने दूसरे दिन भी आसमान पर दिखा उत्साह, पूर्ण उत्थान के लिए अब भी भागीरथी प्रयास की दरकार

प्रवीर भट्टाचार्य

2 दिन और 4 घंटे के अभियान से बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा ना तो साफ होनी थी और ना ही हो पायी, लेकिन इस बहाने बिलासपुर के लोगों में एक जागरूकता जरूर पैदा हो गई। अरपा उत्थान अभियान के दूसरे दिन भी छठ घाट पर हजारों लोग पहुंचे । यह संख्या भले ही पहले दिन से कुछ कम थी लेकिन फिर भी लोगों में उत्साह की कोई कमी दूसरे दिन भी नजर नहीं आई। दूसरे दिन भी छठ घाट पर सुबह 5:30 बजे से ही लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रमदान से पहले यहां लोगों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया और फिर स्वच्छता किट हासिल की। टी-शर्ट, कैप, ग्लव्स, फेस मास्क के साथ स्वयंसेवी संगठन के लोग और आम बिलासपुर वासी अरपा की सफाई में जुट गये।

विधायक से लेकर कलेक्टर और सरपंच से लेकर कुलपति सभी, अरपा मैया को अपना श्रमदान अर्पण करते दिखाई दिए। बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी पूरी तरह सूख चुकी है, लेकिन जवाली नाला और कुछ अन्य नालियों की वजह से फिलहाल तोरवा छठ घाट के आसपास नदी में थोड़ा पानी शेष है और इसी पानी में पूरी तरह जल कुम्भिओ का राज हो चुका है। 2 दिनों के प्रयास में यहां जलकुंभी हटाने का काम किया गया। लोगों के श्रमदान के साथ जेसीबी मशीन और हाईवा की मदद से नदी में जमे सिल्ट को भी इस दौरान हटाया गया। दूसरे दिन भी यहां तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, महापौर किशोर राय, कलेक्टर डॉ संजय अलंग,जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति गौरी शंकर शर्मा, डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी किशोर सिंह और सभी डिप्टी रजिस्ट्रार, गतौरा सरपंच के साथ करीब 9 से 10 हजार लोगों ने अरपा सफाई अभियान मैं अपना योगदान दिया।

इसमें आर्ट ऑफ लिविंग, आर्चीज ग्रुप,अरपा अर्पण महाअभियान , धिती फाउंडेशन, हैंड्स ग्रुप, दावते आम, एनिमल प्रोडक्शन, अभिभावक संघ, टीम ख्वाब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब भी शामिल रहे। दूसरे दिन भी भारी मात्रा में जलकुंभी और सिल्ट हटाने का काम किया गया। लोगों ने एक तरफ जहां श्रमदान कर जलकुंभी को हटाया वही जेसीबी की मदद से सिल्ट निकाला गया और इस गंदगी को हाईवा और ट्रैक्टर की मदद से ट्रांसपोर्ट किया गया। यहां अरपा की सफाई के साथ और भी कई आयोजन यहाँ हुए। आर्चीज ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए पर्यावरण और स्वच्छता के साथ वाटर हार्वेस्टिंग पर जागरूकता संदेश दिया गया ।

यहाँ दूसरे दिन भी सभी को पौधे बांटे गए और यह संकल्प लिया गया कि वे अपने घर के आस-पास कम से कम 10 पौधे लगाएंगे और उनका संरक्षण भी करेंगे। अभियान के प्रति लोगों में उत्साह जगाने यहां सेल्फी जोन भी बनाया गया था ,जहां श्रमदान करने पहुंचे लोगों में सेल्फी लेने की होड़ नजर आई। आम आदमी में अरपा नदी की सफाई को लेकर रुचि जागे, इसके लिए स्वयं कलेक्टर और निगमायुक्त ने नदी में उतरकर कचरे का निपटान किया। यहां वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल का भी डेमोंसट्रेशन किया गया। छठ घाट सामुदायिक भवन में निगम द्वारा तैयार किए गए वाटर हार्वेस्टिंग को प्रदर्शित करते हुए समझाया गया कि किस तरह आसानी से बरसात के पानी को संरक्षित कर भूगर्भ जल को रिचार्ज किया जा सकता है। जिसे लेकर भी लोगों में खासा उत्साह दिखा। हालांकि केवल 2 दिनों के प्रयास से अरपा का पूर्ण उत्थान संभव नहीं था और ऐसा हो भी नहीं पाया। 2 दिनों में केवल 4 घंटे के कोशिशों से अलबत्ता अरपा की सूरत काफी हद तक बदली भी है लेकिन लक्ष्य अभी हासिल नहीं हुआ है। इसलिए अब प्रति रविवार को ऐसा ही आयोजन करने का अनौपचारिक ऐलान किया गया है ।

आम लोगों से उम्मीद की जा रही है कि वे स्वस्फूर्त हर रविवार को यहां पहुंचकर इसी तरह श्रमदान करते हुए अरपा नदी की पूर्ण सफाई करेंगे। वहीं आगामी दिनों में यहां वृक्षारोपण का बड़ा कार्यक्रम भी होगा जिसके लिए भी जन सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। बिलासपुर के लोगों के श्रमदान से यहाँ काफी कुछ हुआ है लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना शेष भी है। अरपा उत्थान कार्यक्रम ने इतना तो किया है कि लोगों में जागरूकता उत्पन्न कर दी है। अब यही जागरूकता , यही उत्साह निरंतर कायम रहे तो फिर अरपा के उत्थान का सपना भी एक दिन जरूर सच होगा। अरपा नदी पुनर्जीवित होगी तो फिर बिलासपुर की भी तस्वीर बदलेगी। यहां अंडर ग्राउंड वाटर पूरी तरह रिचार्ज हो पाएगा और जो पानी के लिए हर वर्ष हाहाकार मचता है, उससे भी निजात मिलेगी ।

नगर निगम बिलासपुर, जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी बिलासपुर का यह दो दिवसीय आयोजन तो बुधवार को समाप्त हो गया, लेकिन समापन पर लोगों के चेहरे में एक उदासी भी नजर आई ।उन्हें लगा कि जैसे पीछे कुछ छूट गया है लेकिन उनके लिए उम्मीदें अभी बाकी है क्योंकि अरपा सफाई का कार्य एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और जिसे करने की अगर बिलासपुर के लोगों ने ठान ली तो फिर किसी सरकारी अभियान की आवश्यकता नहीं होगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...