रायगढ़

लाखों का अवैध कबाड़ खपाने ले जाते 2 वाहन जब्त…2 आरोपियों पर हुई कार्रवाई,

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – जिले में अवैध कबाड़ का परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पूंजीपथरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 6 टन 200 किलो स्कैप के साथ दो वाहन को बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा पुलिस को सूचना मिली कि पीकअप वाहन (क्रमांक CG13 LA 1562 ) में अवैध कबाड़ लोड कर तराईमाल से जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क की ओर लाया जा रहा है। जिसपर पूंजीपथरा पुलिस ने घरघोड़ा रोड पर जिंदल पार्क के सामने नाकेबंदी कर पीकअप वाहन को रोका।

जहां गाड़ी की जब तलाशी ली तो 1 टन 200 किलोग्राम कबाड़ मौजूद था। इस संबंध में जब पुलिस ने डनसेना निवासी ड्राइवर मुख्तार अंसारी से पूछताछ की तो उसके पास कबाड़ के कोई वैध दस्तावेज़ नही थे। इसी तरह पुलिस ने छापेमारी कर माजदा वाहन क्रमांक सीजी 13 एक्स 1109 को पकड़ा। जिसमे जांच में पुलिस को करीब 5 टन स्क्रैप मिला। जिसके संबंध में गाजीपुर निवासी ड्राइवर लखन्द्र राम के पास कोई वैध दस्तावेज़ नही थे।

जिसपर पूंजीपथरा पुलिस ने दो ही मामलो में धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS तहत कार्यवाही करते हुए एक लाख 85 हजार रुपए कीमती अवैध कबाड़ को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की आरक्षक विक्रम कुजूर और अभिषेक द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित