
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- शेयर मार्केट से कंपनी का सुपर स्टॉकिस्ट बना लाखो की कमाई का झांसा देकर 5 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तारबाहर पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से पकड़कर बिलासपुर लाई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों तारबाहर थाना क्षेत्र निवासी विवेक बंसल ने शंकरपुर गांधीनगर दिल्ली निवासी वाहिद अली के खिलाफ ठगी करने की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई थी। जिसमे उसने बताया था। की आरोपी वाहिद अली द्वारा यूरोफोब्स अप्लायंसेज कंपनी का सुपर स्टॉकिस्ट बनाने का झांसा देकर उससे 5 लाख रुपए ले लिए। जिसके बाद काफी दिनो तक उसे वह अलग अलग बहाने बनाकर घूमता रहा।
![]()
जब उसने इसको लेकर दबाव बनाया तो आरोपी गोलमोल जवाब देने लगा। और प्रार्थी को ना तो कम्पनी की फ्रेंचाइजी दी और ना ही पैसे वापस दिए। जिसके बाद प्रार्थी को अपने साथ हुई ठगी का ऐहसास हुआ। इधर तारबाहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। ऐसे में उन्हें आरोपी वाहिद अली के ठिकाने का पता चला। जहां दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।