
उदय सिंह
बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर स्टेशन यार्ड में स्थित मानव सहित समपार फाटक संख्या-360 को आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह फाटक दिनांक 18 जनवरी 2026 को सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूर्णतः बंद रहेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किमी 704/01-703/29 के मध्य स्थित इस समपार पर मरम्मत कार्य किया जाना है, ताकि भविष्य में आवागमन सुचारू और सुरक्षित बनाया जा सके। इस अवधि में यात्रियों और वाहन चालकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। आमजन परसदा फाटक, पाराघाट एवं जूठी सीमित ऊंचाई सबवे (एलएचएस) का उपयोग कर सकेंगे।रेल प्रशासन ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुरक्षित सड़क यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।