मस्तूरी

मस्तूरी: ग्राम ओखर में सचिव का पद कई महीनों से खाली…ठप्प पड़ा पंचायत का विकास कार्य, सरपंच सहित ग्रामीणों ने की सचिव की मांग,

उदय सिंह

बिलासपुर – जनपद पंचायत मस्तुरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ओखर में पिछले कई महीनों से सचिव का पद रिक्त होने के कारण विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत की सरपंच ललिता लक्ष्मीप्रसाद यादव ने पंचों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि 13 अगस्त 2025 से आज 20 जनवरी 2026 तक पंचायत में कोई सचिव नियुक्त नहीं किया गया है। सचिव न होने की वजह से पंचायत के प्रशासनिक कार्य, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और ग्रामीणों के जरूरी दस्तावेज संबंधी काम पूरी तरह रुक गए हैं। सरपंच ने बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के चलते आज पुनः जनदर्शन के माध्यम से जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया है। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि सचिव की अनुपस्थिति के कारण गांव में बुनियादी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं और विकास की गति शून्य हो गई है। प्रतिनिधियों ने प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर किन कारणों से अब तक यहाँ सचिव की नियुक्ति नहीं की जा रही है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर कब तक ओखर पंचायत को नया सचिव प्रदान करता है, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हो सके।

ग्रामीणों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम..

प्रशासन की अनसुनी से परेशान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस बार कड़े शब्दों में यह अवगत कराया है कि जल्द से जल्द पंचायत में सचिव की नियुक्ति नही होती है तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा और पूछा जायेगा कि आखिर उनके पंचायत को ही क्यों विकास की मुख्य धारा से अलग रखा जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,