
उदय सिंह
बिलासपुर – जनपद पंचायत मस्तुरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ओखर में पिछले कई महीनों से सचिव का पद रिक्त होने के कारण विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत की सरपंच ललिता लक्ष्मीप्रसाद यादव ने पंचों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि 13 अगस्त 2025 से आज 20 जनवरी 2026 तक पंचायत में कोई सचिव नियुक्त नहीं किया गया है। सचिव न होने की वजह से पंचायत के प्रशासनिक कार्य, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और ग्रामीणों के जरूरी दस्तावेज संबंधी काम पूरी तरह रुक गए हैं। सरपंच ने बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के चलते आज पुनः जनदर्शन के माध्यम से जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया है। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि सचिव की अनुपस्थिति के कारण गांव में बुनियादी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं और विकास की गति शून्य हो गई है। प्रतिनिधियों ने प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर किन कारणों से अब तक यहाँ सचिव की नियुक्ति नहीं की जा रही है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर कब तक ओखर पंचायत को नया सचिव प्रदान करता है, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हो सके।
ग्रामीणों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम..
प्रशासन की अनसुनी से परेशान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस बार कड़े शब्दों में यह अवगत कराया है कि जल्द से जल्द पंचायत में सचिव की नियुक्ति नही होती है तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा और पूछा जायेगा कि आखिर उनके पंचायत को ही क्यों विकास की मुख्य धारा से अलग रखा जा रहा है।
