डेस्क

अभी 4 दिन पहले ही चिंगराजपारा में राजू सोनी के घर चोरी की नियत से दो चोर प्रवेश कर रहे थे लेकिन पूर्व में कई बार घटना घटित होने के बाद उन्होंने अपने घर में सीसीटीवी लगा रखा था। इसी सीसीटीवी में उन्होंने लाइव चोरों को प्रवेश करते देखा ।इसके बाद निडरता और बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने चोरों को धर दबोचा। राजू सोनी और मनोहर देवांगन के इस बहादुरी के कायल होकर नव पदस्थ एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शुक्रवार को उन्हीं के मोहल्ले चिंगराजपारा में पुलिस जनमित्र और पुलिस चौपाल का आयोजन किया ।

यही रहने वाले राजू सोनी और मनोहर देवांगन को इस दौरान सम्मानित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस के साथ आम लोगों को भी हर पल चौकन्ना रहना होगा । वहीं उन्होंने बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर भी चिंता जाहिर करते हुए आगाह किया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। यहां उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम , खासकर एटीएम फ्रॉड के बारे में जानकारी देकर लोगों को सतर्क किया। इसी जन चौपाल के दौरान उन्होंने चिंगराजपारा के दो बहादुरों राजू सोनी और मनोहर देवांगन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

यह पुलिस जन चौपाल बेहद कामयाब रहा क्योंकि जनप्रतिनिधियों के साथ करीब 200 नागरिक भी सब जन चौपाल में मौजूद रहे। ऐसे आयोजनों से पुलिस और जनता करीब आएगी और दोनों के बीच जड़ जमाए बैठी पुरानी सोच बदलेगी। इसी मकसद के साथ यह आयोजन किया जा रहा है।
