रायपुर

अब प्रदेश में भी बंद हो सकता है, गुटखा एवं पान मसाला….शासन को भेजी गई है रिपोर्ट, सेम्पल जांच में सभी फेल

डेस्क

रायपुर- प्रदेश में धड़ल्ले से बिक रहा गुटखा लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाला साबित हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिछले दिनों 20 से अधिक गुटखा व पान मसाला के सैंपल जांच के लिए अलग-अलग लैब में भेजे थे। लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सभी के सभी गुटखा जांच में फेल हो गए हैं। सभी गुटखा और पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट नाम का हानिकारक तत्व पाया गया है, जो मानव जीवन के लिए घातक बताया जा रहा है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने सभी गुटखा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा है।

बिहार के बाद छत्तीसगढ़ में भी खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की नीद टूटी और उन्होंने आनन-फानन में दुकानों से अलग-अलग 20 से अधिक ब्रांड के गुटखा व पान मसाला के सैंपल लिए और उसकी जांच के लिए कोलकाता, लगखनऊ दिल्ली सहित अलग-अलग लेब्रोटरी में भेजा था। वहां से जब रिपोर्ट आई तो अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। रिपोर्ट में साफ-साफ आया है कि यहां भी बेचे जा रहे गुटखा और पान मशाना में मैग्नीशियम कार्बोनेट को धड़ल्ले से मिलाया जा रहा है। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरी तरह से हानिकारक है।

सूत्रों के मुताबिक पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट जर्दा को तीखा करने के लिए मिलाया जा रहा है। लोग ऐसे पान मसाला को धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं अधिक मात्रा में खाने से लोग में इसे खाने की लत पड़ जाती है। इसके इस्तेमाल से लोग मुंह की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।

उच्च अधिकारियों ने की है पुष्टि

एसएन राठौर, आयुक्त, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि गुटखा व पान मसाला के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच में सभी सैंपल फेल हो गए हैं। उनमें मैग्नीशियम कार्बोनेट का होना पाया गया है। इसके नुकसान को देखते हुए हमने इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए शासन को पत्र लिखा है।

error: Content is protected !!
Letest
रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ