बिलासपुररेलवे

रेल मंत्रालय द्वारा 100 दिन का अल्टीमेटम

डेस्क

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 18 जून, 2019 को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ज़ोनल महाप्रबंधकों, मंडल रेल महाप्रबंधकों एवं प्रबंधकों से बैठक की जिसमें उन्होने सभी को 100 दिन के अंदर भविष्य मे किए जाने वाले कार्यो की सैद्धांतिक रूप से मंजूरी कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है ! इस कार्य सूची में यात्री सुविधाओं एवं इंफ्राइस्ट्र्क्चर के विकास से जुड़े कई मुद्दो पर 100 दिन के अंदर कार्य पूरा करने का एक्शन प्लान दिया गया है ।

वाई-फ़ाई सुविधा का विस्तार अगले 100 दिनों में

4882 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मुफ्त वाई – फ़ाई की सुविधा उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा गया है ! वर्तमान में 1603 स्टेशनों पर रेल यात्री सफलता पूर्वक वाई – फ़ाई की सुविधा का लाभ उठा रहे है ।

रेलसमपार फाटकों को शून्य तक लाना

वर्तमान में 2568 मानव सहित रेल्वे समपार फाटक को बंद करने हेतु आवश्यक मंजूरी लेकर बंद करने का लक्ष्य है ! जिसे आगामी 4 वर्षो में पूरा करना है । इसके लिए आवश्यक निधि जो लगभग 50,000 करोड़ है इसकी मंजूरी भारत सरकार से प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही 100 दिनो मे पूर्ण की जाए !डिजिटल रेल कारीडोर – भारतीय रेल्वे में यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ ही साथ यात्री सेवाओ को और उन्नत बनाने के लिए 10 MHz स्पीड से 700 MHz Digital रेल कॉरीडोर संबन्धित मंत्रालय द्वारा इसकी मंजूरी सुनिशित करने पर कार्य करना है ।

उन्नत सिग्नलिंग प्रणाली

अत्याधुनिक एवं उन्नत सिंगनल प्रणाली को सुनिशित करने के लिए कार्य प्रारंभ किया जाना है, जिससे कि गाड़ियो का परिचालन क्षमता मे और वृद्धि हो सके एवं अधिक से अधिक परिचालन समयबद्धता समय से की जा सके ।

स्टेशन पुर्न उत्थान पर कार्य

रेल्वे स्टेशनों के पुर्नविकास के मद्दे नजर 50 स्टेशनों को पुर्नविकास हेतु मंजूरी इन 100 दिनों के भीतर करने की कार्य योजना तैयार की गई है, जिसे यथा समय पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है आरक्षित टिकट प्रणाली को और अधिक उन्नत बनाये जाने की दिशा मे आगे बढ़ते हुये Next Generation प्रणाली के स्तर तक ले जाने के लिए कार्य करना है ! इसके साथ ही साथ संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए संरक्षा से संबन्धित सभी मुद्दो को उन्नत स्तर तक ले जाने हेतु कार्य करना है !आगामी 100 दिनों के अंदर पूरे भारतीय रेल्वे , रेल्वे बोर्ड, ज़ोन, मंडल कार्यालयों मे e-office से संबन्धित सभी तकनीकी कार्य प्रणाली को पुर्न; व्यवस्थित करते हुए शुरू करना है जिसे आगामी 02 वर्षो मे पूरी तरह e-office कार्य प्रणाली लागू करने का लक्ष्य रखा गया

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...