
रमेश राजपूत
बिलासपुर – करगी रोड कोटा निवासी रमजान पिता जीवन भारती उम्र 18 साल से उसके जीजा हिजमत ने बीते 14.08.2023 को तोरवा थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड में गाली गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, घटना से साले रमजान को गंभीर चोटें लगी थी जिसे इलाज के लिए रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहाँ उपचार के दौरान खुद 16.08.2023 को मौत हो गई थी, पीएम रिपोर्ट में मृतक के मौत का कारण सिर में गंभीर चोट को बताया गया, जिस आधार पर तोरवा पुलिस ने मामले में आरोपी जीजा हिजमत के खिलाफ धारा 302-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।