
उदय सिंह
मस्तूरी – पाराघाट टोल प्लाजा में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक हाईवा वाहन चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण टोल बूथ को भारी नुकसान हुआ। इस घटना में टोल प्लाजा के बुथ नंबर 06 को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, टोल प्लाजा प्रबंधक विकास सिंह ने मस्तूरी थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकास सिंह जो वर्तमान में पाराघाट टोल प्लाजा के प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 24 जुलाई 2025 को रात लगभग 10 बजे हाईवा क्रमांक GJ05BZ0929 का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बूथ नंबर 06 में घुस गया, जिससे टोल बूथ की संरचना समेत अंदर रखे कीमती उपकरण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी विकास सिंह को टोल प्लाजा में कार्यरत कर्मचारी नितिन सिंह ने दी। सूचना मिलते ही विकास सिंह 25 जुलाई को वापस प्लाजा पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एसी, रिकॉर्डिंग कैमरा, मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस, फर्नीचर, लाइट, केबल, सेफ्टी पाइप सहित पूरे बूथ स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है, जिसकी अनुमानित लागत तीन लाख रुपये है। मस्तूरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईवा चालक के खिलाफ धारा 281-BNS व 324(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।