क्राइमरतनपुर

पत्नी ने बनाया बेस्वाद चिकन, तो गुस्से में पति ने कर दी पिटाई और मायके वालों को फोन कर कहा ले जाए अपनी बेटी

डेस्क

कोई पति खाने पीने का इस कदर शौकीन हो सकता है कि स्वाद के नाम पर वह अपनी पत्नी को छोड़ने तक को तैयार हो जाए, यह बात सुनने में जरूर हैरान करती है, लेकिन ऐसा इसी दुनिया में होता भी है। रतनपुर के नेवसा में रहने वाली ममता साहू ने ऐसा भोगा है। उसका पति लक्ष्मी नारायण साहू शराब पीता है । दो दिन पहले रात को शराब के नशे में धुत्त होकर वह घर पहुंचा। उस रात उसकी फरमाइश पर पत्नी ने चिकन बनाई थी लेकिन मुर्गे का स्वाद लक्ष्मीनारायण को नहीं भाया। चिकन घटिया बनने की बात कहते हुए उसने चिकन को चखने के बाद फेंक दिया और घटिया चिकन बनाने का आरोप लगाते हुए पत्नी की पिटाई शुरू कर दी।

लक्ष्मीनारायण लगातार गाली देते हुए ममता साहू को पीटता भी जा रहा था और साथ-साथ यह भी कहता जा रहा था कि उसके मायके वालों ने उसे ढंग का चिकन बनाना तक नहीं सिखाया। इससे ही लक्ष्मी नारायण का गुस्सा शांत नहीं हुआ । उसने ममता साहू के मायके वालों को फोन कर धमकी दी कि उनकी बेटी को चिकन तक बनाना नहीं आता इसलिए वह उसके किसी काम की नहीं। लिहाजा वे अपनी बेटी को लेकर जाए। दूसरे दिन घबराए माता पिता जब बेटी के घर पहुंचे तो एक बार फिर लक्ष्मी नारायण ने उनके साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी। यहां तक कि उन्हें पत्थर लेकर मारने भी दौड़ाया। पति के इस चिकन प्रेम से हैरान परेशान पत्नी और उसके मायके वालों ने ऐसे सरफिरे पति के खिलाफ रतनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।

मामला दर्ज करने के दौरान पुलिस भी हैरान रह गई कि एक चिकन के नाम पर कैसे पति पत्नी के बीच अलगाव पैदा हो रहा है। उन्होंने पति की नासमझी पर भी हैरानी जताई ।इस घटना को जिसने भी सुना वह हैरान रह गया ।कुछ लोगों ने पति की नासमझी पर उसे कोसा तो कुछ यह सलाह भी देने लगे कि पत्नी क्यों नहीं स्वादिष्ट चिकन बनाना सीख लेती। कुल मिलाकर पति पत्नी के बीच का यह झगड़ा लोगों के लिए हास परिहास का विषय बन कर रह गया है, जबकि यह गंभीर मसला है।

error: Content is protected !!
Letest
गणतंत्र दिवस पर ग्राम हिर्री में शान से लहराया तिरंगा, अरविंद लहरिया ने किया ध्वजारोहण पचपेड़ी तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर फर्जी पट्टा और धान बिक्री टोकन का मामला...जनदर्शन में पहुँचे... गणतंत्र दिवस के बीच बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय के सामने भू-प्रभावितों का आमरण अनशन शुरू....प्रबंधन पर... छत्तीसगढ़: 6 साल की मासूम से 26 साल के युवक ने की दरिंदगी...परिचित आरोपी ने घुमाने ले जाने का झांसा द... शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी को, व्यापम ने जारी किया ड्रेस कोड....आधे घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र क... बिलासपुर: भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक और सह संयोजक की हुई नियुक्ति...विनय और कृष्णा को मिली जिम्मेदार... मस्तूरी: राशि स्टील एंड पावर कंपनी में गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के अपमान का मामला..ब्लॉक एवं युवा कांग... चाकू दिखाकर स्कूल छात्रा का अपहरण और छेड़छाड़...पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम,