
रमेश राजपूत
बिलासपुर – धीती वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बालाजी चैरिटेबल ब्लड सेन्टर नर्मदा नगर मंगला चौक के पास ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन करवाया गया । जिसमें 50-60 लोगो ने स्वेक्षा से रक्तदान कर अपनी मानवता का परिचय दिया। कैम्प में रक्तदान करने वाले सभी डोनर्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कैम्प में धीति टीम से शिवम सिंह,यश गोयल,अभिनव अग्रवाल,बृजेश गुप्ता,प्रबल,राहुल,पीयूष,दीप्ती, श्वेता,दिव्या एवं ब्लड सेन्टर के स्टॉफ जेपी मिश्रा, मणिशंकर लहरे, सौरभ क्षत्री, मोतीलाल कौशिक एवं डॉक्टर मौजूद रहे।