
टेकचंद कारड़ा
ग्राम चोरभट्टी कला में देशहा यादव समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रश्मि आशीष सिंह रही । समाज के वरिष्ठ लोगो द्वारा विधायक का सम्मान किया गया एवं श्रीमती रश्मि सिंह ने हरियर तखतपुर के संकल्प के तहत निरंतर पर्यावरण सरंक्षण के लिय अपनी सजगता प्रदर्शित कर रही है और लोगो को इसकी महत्ता के बारे में बता रही है । समाज के लोगो ने सामुदायिक भवन की मांग की जिसे विधायक ने पूरा करने की बात कही है वही परसदा एवं पेंडारी में पूर्व माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर समस्यायों से विधायक रूबरू हुई एवं व्यवस्था सुधारने की बात कही कार्यक्रम में मुख्य रूप से गरीबा यादव,मनोज यादव,दिनेश यादव,बड्डू गुप्ता,बिहारी टोडर,अशोक पाण्डेय,कृष्णा जांगडे,प्रशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे!