
आकाश दत्त मिश्रा
अचानक जैसे दुष्कर्म के मामलों की बाढ़ सी आ गई है । हर दिन इस तरह की घटनाएं मानवीय संवेदनाओं को तहस-नहस कर रही है । काम पिपासु हो चुके दरिंदे छोटे-छोटे बच्चों और स्कूल की छात्राओं को भी नहीं छोड़ रहे। ऐसी ही एक घटना ने फिर से इंसानियत को शर्मसार किया है । बीते जनवरी माह में धूमा गांव के ही भूपेंद्र चौहान ने एक युवती को स्कूल के पास बुलाया। भूपेंद्र के बुलाने पर युवती स्कूल के पास गई तो भूपेंद्र चौहान ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस से डरी हुई पीड़िता ने यह बात किसी से नहीं बताई।
इसका फायदा उठाकर आरोपी भूपेंद्र चौहान पीड़िता के साथ पिछले 6 माह से शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई । जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई ।इस बात को लेकर पीड़िता के पिता ने थाना सरगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद सरगांव थाना प्रभारी मनीष नागर ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम बारगांव में आरोपी को पकड़कर गिरफ्तार कर धारा 376,506 आईपीसी 416 पास्को एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया । स्कूली छात्रा के गर्भवती होने से यह मामला उजागर हुआ नहीं तो पता नहीं कब तक वह, इस नर पिशाच की दरिंदगी का शिकार होती रहती ।आज भी बच्चियों की परवरिश इस तरह की जाती है जिसके चलते वे ऐसी घटनाओं के बाद भी खुलकर अपने परिजनों से बात नहीं कर पाती। जिसका फायदा भूपेंद्र चौहान जैसे दरिंदे उठाते हैं।