
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- आपसी रंजिश में आवेश में आकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीते दिनों लालखदान निवासी प्रार्थी प्रकाश साहू तोरवा थाने में अपने बड़े पिताजी के लड़के जगदेव उर्फ राजा साहू के साथ गांव के ही सूरजपाल एवं उसके साथी एक अन्य अपचारी बालक द्वारा मारपीट करने के साथ जान से मारने के प्रयास करने की शिकायत दर्ज़ कराई थी। जिसमे प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला करने से जगदेव उर्फ राजा साहू के सिर में गंभीर चोटे आई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तोरवा पुलिस ने विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी कर 24 घंटे के अंदर परिया पारा लालखदान निवासी सूरजपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैज होदा शाह उपनिरीक्षक अमृतलाल साहू प्रधान आरक्षक 280 दिनेश आरक्षक 657 उदय पाटले 110 धीरेंद्र सिंह 562 मिथिलेश सोनी आरक्षक 1293 नरेंद्र मार्को 964 कमलेश्वर शर्मा का विशेष सराहनीय योगदान रहा !