
रायपुर- डोंगरगढ़ से काम की तलाश में राजधानी पहुँची युवती को एक दुष्कर्मी ने अपने हवस का शिकार बना डाला, युवती ने घटना के बाद ही रविवार को खम्हारडीह पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने भी गंभीरता से कार्य करते हुए 24 घंटे के भीतर दुष्कर्मी युवक को पकड़ लिया। खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि डोंगरगढ़ से काम की तलाश में आई 20 वर्षीय युवती को काम और घर दिलवाने के नाम पर संतोष भतपरिया नाम का युवक सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, पीड़िता ने थाने में रविवार को ही मामला दर्ज करवाया था, पुलिस ने नरदहा में रहने वाले युवक को उसके घर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता पहले भी राजधानी में काम कर चुकी है, जो पहले शंकर नगर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। उसके बाद वह अपने घर वापस डोंगरगढ़ चली गई थी, उसके बाद फिर काम की तलाश में रायपुर आई थी और विधानसभा रोड पर खड़ी थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा और काम दिलवाने के नाम पर अपने बाइक से बिठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।