राष्ट्रिय

जिओ का नया प्लान, ग्राहकों को मिल रहा फायदा…आईयूसी चार्ज के बचेंगे पैसे, नही कराना होगा टॉप अप

डेस्क

नई दिल्‍ली- दिग्‍गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। जी हां जियो ने तीन नए अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। यह प्‍लान पहले से कही ज्‍यादा किफायती है और कंपनी ने इसे ‘ऑल इन वन’ प्लान का नाम दिया है। ऑल इन वन प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही कंपनी इन प्लान्स को सब्सक्राइब कराने पर फ्री 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि IUC कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।

नए प्लान

जियो ने तीन प्‍लान लॉन्‍च किए हैं।222 रू, 333 रू और 444 रू के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग है। 222 रुपये वाला प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 333 रुपये वाले प्लान में 2 महीने और 444 रुपये वाले प्लान में 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इन तीनों प्लान्स में सब्सक्राइबर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलेगा।

पहले से अधिक डाटा

कंपनी ने कहा है कि इन प्लान के तहत एसएमस और ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। जियो के मौजूदा प्लान स इन नए प्लान की तुलना करें तो इस प्लान में डेटा ज्यादा मिलता है। कंपनी ने कहा है कि इस प्लान से आप 80 रुपये बचा सकते हैं, क्योंकि अलग से आईयूसी टॉप अप्‍स के लिए आपको पैसे देने होते और 1000 मिनट के 80 रुपये तक खर्च करते।

पहले के प्‍लान से कुछ खास है इस प्‍लान में

जियो का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है 399 रू का है जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है। अगर ग्राहक 3 महीने वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो वे 444 रू का प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में 1.5 जीबी की जगह 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। यानी ग्राहक को अतिरिक्त 45 रू में 42 जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा जो लगभग 1 रुपये प्रति जीबी की दर से आता है। यह टेलिकॉम इंडस्ट्री में डेटा की सबसे कम कीमतें हैं।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार