
मस्तूरी- बीती रात किसी ने किराना दुकान व्यवसायी की पूरी पूंजी पर आग लगाकर उसे कंगाल कर दिया। व्यवसायी यह समझ नही पा रहा कि आखिर किसने ऐसी हरकत की और मुझे बर्बाद कर दिया। मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री में घटी इस घटना ने एक व्यापारी को रोने मजबूर कर दिया है। दरअसल किराना दुकान व्यवसायी नरेंद्र पात्रे की थोक दुकान पप्पू किराना पेंड्री में स्थित है,
जहाँ बीती रात किसी ने पीछे के रास्ते घुसकर खिड़की से दुकान में आगजनी कर फरार हो गया। इस आगजनी में दुकान में रखे सभी सामान लगभग 5 लाख रुपए से अधिक जलकर राख हो गए है। मामले में पीड़ित व्यवसायी ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है, जिसकी जांच कर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।