रायपुर

ब्लैक आऊट होने पर 20 मिनट में पहुंचाई जा सकेगी बिजली, विद्युत संकट की स्थिति को लेकर मॉकड्रिल, पीटीसी लोड डिस्पैच सेन्टर में हुआ ब्लैक स्टार्ट-ग्रिड रिस्टोरेशन

भुनेश्वर बंजारे

रायपुर- आपात स्थिति में पॉवर प्लांट के ब्लैक आऊट होने पर कोरबा बिजली संयंत्रों को शुरू करने महज 20 मिनट में जल विद्युत संयंत्रों से बिजली पहुंचाई जा सकेगी। ब्लैक आऊट होने की स्थिति में पावर प्लांटों को फिर से रिचार्ज करना कठिन होता है, इसके लिए तुरंत बिजली की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी तत्काल आपूर्ति जल विद्युत संयंत्रों से ही हो सकती है। इसी प्रक्रिया का सफलतापूर्वक अभ्यास (मॉकड्रील) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के डगनिया स्थिति लोड डिस्पैच सेंटर में किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के चेयरमैन शैलेंद्र कुमार शुक्ला एवं ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक तृप्ति सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में यह मॉकड्रील पूरा हुआ।
इस पूर्वाभ्यास में विकट विद्युत संकट में कोरबा के थर्मल पावर प्लांट को बांगों स्थिति जल विद्युतसंयंत्र से स्टार्ट-अप पॉवर भेजकर 20 मिनट में चालू करने मेंसफलता प्राप्त की गई। इस मॉकड्रिल की मानीटरिंग मुंबई स्थित वेस्टर्न रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर के एक्सपर्टइंजीनियर भी कर रहे थे। इस ‘‘ब्लैक स्टार्ट-ग्रिड रिस्टोरेशन” मॉकड्रि के माध्यम से यह आंकलन करने में कामयाबी मिली कि विकट विद्युत संकट की घड़ी में अधिकतम 20 मिनट में कोरबा पूर्व ताप विद्युत संयंत्र के पुर्नसंचालन हेतु स्टार्ट अप पॉवर दिया जा सकेगा। इंडियन इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कोड और स्टेट ग्रिड कोड के निर्देशानुसार साल में दो बार इस तरह का मॉकड्रिल करना होता है।

माॅकड्रिल में महत्वपूर्ण भूमिका

अंतर्राज्जीय बिजली ग्रिड ठप्प होने की स्थिति में ठप्प बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल करने हेतु यह मॉकड्रील छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन, जनरेशन एवंडिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के इंजीनियरों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इसमें डगनिया स्थिति लोड डिस्पैच सेंटर में ईडी (कार्यपालक निदेशक) सर्वश्री केएस मनोठिया, ईडी (जनरेशन) एनके बिजौरा, एसीई जेके वैद्य, एसई आर अरविंद, एस सोनवानी, वाईके राव, एई जीपी सिंग, जितेंद्र झा,सुदर्शन पॉल, नामिता लकड़ा, जे गोम्स, बांगो जल विद्युत गृह से एसई जीपी सोनी, कल्पना घाटे, पूर्णिमा शुक्ला और कोरबा में एसई पीवी संजीव शामिल रहे।

मॉकड्रिल के दौरान सर्वप्रथम बांगो जल विद्युत परियोजना की एक 132 के.व्ही. उपकेन्द्र से जमनीपाली, छुरीखुर्द एवं कोरबा उपकेन्द्र तक एक आईलैन्ड सबसिस्टम बनाया गया। इसके माध्यम से बांगो बिजली संयंत्र में ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित की गई। इस तरह एक बनावटी बिजली संकट जमनीपाली एवं कोरबा क्षेत्र में निर्मित किया गया। इसके पश्चात् इंजीनियरों की टीम ने युद्धस्तर पर बिजली संकट क्षेत्र में बिजली बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ किया। इसके लिए बांगो में उपलब्ध डीजल जनरेटर सेट से बंद जल विद्युत इकाई क्रमांक तीन को सर्विस में लेकर 132 के.व्ही. उपकेन्द्र के बस को चार्ज किया गया और वहां उत्पादित बिजली को132 के.व्ही. लाईन छुरीखुर्द तथा जमनीपाली के माध्यम से कोरबा पूर्व के उपकेन्द्र तक पहुंचाई गई और पूर्व-निर्धारित 33/11 केवी विद्युत फीडर को एक के बाद एक चालू कर बांगो की जल विद्युत इकाई से करीब 20 मेगावाट लोड लिया गया। इस तरह ब्लैक आउट की स्थिति में लगभग 20 मिनट में बांगो जल विद्युत गृह से कोरबा पूर्व ताप विद्युत गृह को स्टार्ट अप पॉवर पहुंचाई गई।

माॅकड्रिल की महत्ता

विदित हो कि देश के पश्चिम क्षेत्रीय ग्रिड से छत्तीसगढ़ सहित गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र इत्यादिराज्य जुड़े हुये हैं। कई राज्यों से जुड़े विशाल ग्रिड के संचालन में कभी गड़बड़ी आने की स्थिति में बिजली संयंत्रों को फिर से चालू करने में अनेक कठिन चुनौतियां होती हैं। गौरतलब हैकि 2012 में 30-31 जुलाई को देश के उत्तर एवं पूर्व क्षेत्र के ग्रिड में आई ब्लैक आउट से देश के 21 राज्यों में पावरसप्लाई ठप हो गई थी। वहीं पश्चिम क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ इससेअप्रभावित रहा । इन्हीं परिस्थितियों में त्वरित बिजली सेवा बहाली के लिए मॉकड्रील किया जाता है। ब्लेक आउट कीस्थिति में विद्युत उत्पादन संयंत्र काम नहीं करता तब संयंत्रों केपुनर्संचालन हेतु हायडल (जल विद्युत) या गैस पर आधारितसंयंत्रों (जिनको चालू करने में कम समय लगता है) काउपयोग किया जाता है। छत्तीसगढ़ की जनरेशन कंपनी में बांगो जल विद्युत संयंत्र को इस कार्य कर लिए चिन्हांकित किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार