जांजगीर चाँपा

साथ में पी शराब फिर विवाद होने पर कांग्रेस पार्षद ने दोस्त को उतारा मौत के घाट…लोहे की रॉड से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार,

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से बेहद ही अजीब घटना सामने आई है जिसमें नगर पंचायत के वार्ड पार्षद ने अपने ही दोस्त को विवाद के बाद लोहे की रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है, मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद आनंद कश्यप और मोहनीश केशरवानी दोस्त है जो रोज की तरह मंगलवार को भी एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया और मोहनीश इसकी रिपोर्ट लिखाने थाने पहुँच गया उसके पीछे पार्षद आनंद भी थाने पहुँच गया और रिपोर्ट नही लिखाने की बात कहने लगा, जहाँ पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की और दोनों को पहले मुलाहिजा करा कर आने के बाद रिपोर्ट लिखने की बात कह कर चलता कर दिया,

इसके बाद एक बार फिर दोनों शराब भट्ठी की ओर गए और शराब लेकर पीने लगे, जिनके बीच फिर सुबह हुए झगड़े को लेकर विवाद होने लगा, जिस पर आरोपी कांग्रेसी पार्षद आनंद कश्यप ने लोहे की रॉड से मोहनीश केशरवानी के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे मोहनीश लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा, जिसे मरा हुआ समझकर आरोपी पार्षद आनंद थाने पहुँचा और घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक मोहनीश को लेकर हॉस्पिटल पहुँची जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, मामले में पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस पहले करती कार्रवाई तो बच जाती युवक की जान…


इस घटना में नवागढ़ पुलिस की कार्य प्रणाली पर आरोप लग रहे है, जिनकी उदासीनता की वजह से ही यह हत्या की वारदात होने का जिक्र किया जा रहा है, अगर पुलिस पहले ही दोनों पर कार्रवाई कर थाने में बैठा लेती या कार्रवाई करती तो शायद युवक मोहनीश की जान बच जाती।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,