छत्तीसगढ़बिलासपुर

एक तरफा प्यार का दावा करने वाले नाबालिक युवक ने अपने साथियों के साथ युवती के पति के साथ की मारपीट , सिविल लाइन थाने में मचा हंगामा

पुलिस ने ऐसे तत्वों पर शुरू से नकेल नहीं कसी तो ऐसे लोग भविष्य में किसी बड़े अपराध को अंजाम दे सकते हैं

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

एक नाबालिक किशोर ,12वीं की छात्रा पूजा पाटले से एक तरफा इश्क में इस कदर दीवाना हुआ कि जब उसे इस बात का पता चला कि उसकी कथित प्रेमिका ने किसी युवक के साथ विवाह कर लिया है तो गुस्से में आग बबूला होकर इंतकाम की आग में झुलस रहे किशोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही कथित प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला कर दिया ।सोमवार को इस वजह से सरस्वती शिशु मंदिर में हंगामा मच गया। बर्जेश स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा पूजा ने हाल ही में खरौद निवासी एम कुमार पाटले के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह अपने पति के साथ गांव में ही रह रही थी। इसी दौरान परीक्षा की तिथि आ गई और पूजा का सेंटर सरस्वती शिशु मंदिर में पडा। अपने पति के साथ छात्रा पेपर देने पहुंची थी, इसकी खबर चांटीडीह निवासी उस युवक को हो गई जो युवती से एक तरफा इश्क में गिरफ्तार था ।एक तरफा प्यार करने वाले इस युवक की बहन परीक्षा देने वाली छात्रा को समझाने के बहाने स्कूल पहुंची, वही उसका भाई भी अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था। इन लोगों ने साजिश करते हुए पूजा के पति को भी स्कूल के बाहर बुला लिया और जैसे ही पूजा का पति वहां पहुंचा पूजा के साथ एक तरफा इश्क करने का दावा करने वाले नाबालिक युवक ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया। इन लोगों ने पूजा के पति की जमकर पिटाई की और भाग खड़े हुए। इसके बाद पूजा पाटले और उसका पति एम कुमार पाटले सिविल थाने मामले की शिकायत करने पहुंच गए। उनके साथ बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राएं भी शामिल थी। इस कारण से घंटों सिविल लाइन थाने में हंगामा मचा रहा। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और मनचले शोहदे को ढूंढने टीम रवाना किया लेकिन मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले युवकों की टोली में से कोई भी उनके हाथ नहीं लगा। हैरानी इस बात की भी है कि ऐसे मामलों में सुरक्षा मुहैया कराने रक्षा टीम का गठन किया गया है लेकिन जब उनकी जरूरत थी तो छात्राओं की रक्षा करने टीम कहीं नजर नहीं आई ।छात्राओं ने भी आरोप लगाया कि आजकल रक्षा टीम पूरी तरह निष्क्रिय है और इस वजह से स्कूल कॉलेज के बाहर गुंडा तत्वों के हौसले बुलंद है ।पूजा पाटले और उसके पति ने आपसी रजामंदी से प्रेम विवाह किया है। इसमें किसी गैर के दखल का सवाल ही नहीं उठता। किसी की पत्नी से एक तरफा मोहब्बत का दावा कर, उसके पति के साथ की गई मारपीट को किसी भी लिहाज से जायज नहीं ठहराया जा सकता।अगर पुलिस ने ऐसे तत्वों पर शुरू से नकेल नहीं कसी तो ऐसे लोग भविष्य में किसी बड़े अपराध को अंजाम दे सकते हैं ,इसलिए मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है भले ही आरोपी और उसके साथी नाबालिग क्यों ना हो।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज