
डेस्क

जांजगीर-चाम्पा- बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार वैन ने बाराद्वार के पास बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद बारातीयों से भरी वैन भी पलट गई। वैन में सवार लोगों को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि दो मृतक युवक बाराद्वार के पलाड़ीखुर्द और एक युवक मालखरौदा क्षेत्र का रहने वाला था,

मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।