
रमेश राजपूत
जांजगीर-चाम्पा – पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने घरेलू हिंसा एवं पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के गंभीर आरोपों के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए एक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित आरक्षक का नाम डण्डेश्वर बंजारे है, जो वर्तमान में रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ था। आरक्षक की पत्नी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें घरेलू हिंसा करने तथा वैवाहिक जीवन में रहते हुए दूसरी शादी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की प्रारंभिक समीक्षा के बाद तत्काल निलंबन की कार्रवाई की। प्रकरण की निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच सुनिश्चित करने के लिए मामले की जांच महिला पुलिस उप अधीक्षक को सौंपी गई है। जांच पूर्ण होने तक आरक्षक डण्डेश्वर बंजारे निलंबित रहेगा और विभागीय नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिसकर्मियों से अनुशासन, नैतिकता और कानून के पालन की अपेक्षा की जाती है। किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता या कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।