
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के पास एक मजदूर महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रार्थी जानकी भट्ट, निवासी ग्राम पंधी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण में धारा 3(5)-BNS एवं 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।प्रार्थिया के अनुसार वह रोजी-मजदूरी का कार्य करती है। दिनांक 24 दिसंबर 2025 को वह अपनी ननद सुशीला के यहां कवर्धा से बस द्वारा बिलासपुर आई थी। दोपहर करीब 3 बजे महाराणा प्रताप चौक के पास बस से उतरकर सीपत जाने वाली सड़क पर खड़ी थी। इसी दौरान एक उम्रदराज व्यक्ति उसके पास आया और खुद को देवरी गांव का सचिव बताते हुए इंदिरा आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये दिलाने का झांसा दिया। उसने कहा कि तहसील के पास बैंक से पैसा मिलेगा। महिला उसकी बातों में आ गई और उसके मोटरसाइकिल में बैठ गई। मोटरसाइकिल में उसके साथ एक और युवक भी मौजूद था। दोनों उसे तहसील की ओर ले गए और किसी मैडम से फोन पर बात करने का नाटक किया। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि पैसा अगले दिन सुबह 10-11 बजे उसके घर आकर दे दिया जाएगा, लेकिन अभी कुछ अमानत रखनी पड़ेगी। इस पर उन्होंने महिला से सोने के गहने मांगे। आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया ने अपने गले में पहनी सोने की पांच फर वाली माला, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई गई है, उन्हें सौंप दी। इसके बाद दोनों आरोपी उसे नेहरू चौक के पास छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन तय समय तक आरोपी के न आने पर महिला को ठगी का अहसास हुआ। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।