
भुवनेश्वर बंजारे

मुंगेली- जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के चिल्फी चौकी इलाके के ग्राम बोड़तराकला से सामने आई इस घटना में नाबालिग ने मंगलवार को मिट्टीतेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे पड़ोसियों ने आग बुझाकर गंभीर हालत में लोरमी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद नाबालिग को सिम्स रिफर कर दिया गया है। घटना के बाद 14 वर्षीय नाबालिग घर मे अकेली थी, बताया जा रहा है कि नाबालिक 90 प्रतिशत तक जल चुकी है, वहीं इस दौरान नाबालिग का बयान नायब तहसीलदार द्वारा ले लिया गया। गौरतलब है कि नाबालिग युवती ने बीते 15 दिसंबर को चिल्फी चौकी में गांव के ही दो युवकों पर रात में घर के सामने से अपहरण कर छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी, इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भागवत जायसवाल और जानशन निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।