जांजगीर चाँपा

बच्चों को पीटने पर परिजनों ने किया विरोध…आरोपी ने लकड़ी के बत्ते से हमला कर की हत्या,

विजय तिवारी

जांजगीर-चाम्पा – सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कमरीद में हुए हत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। घटना 22 मई की शाम की है, जब आरोपी रमेश कुमार सूर्यवंशी उम्र 36 वर्ष अपने घर के सामने बाजा बजा रहा था। इसी दौरान मृतक मनहरण धीरही के छोटे भाई के बच्चे बाजा छूने लगे, जिससे नाराज होकर रमेश ने बच्चों को डांटते हुए थप्पड़ मार दिया। बच्चों द्वारा यह बात अपने परिजनों को बताने पर मनहरण धीरही उम्र 48 वर्ष ने रमेश से पूछताछ की और वहां से वापस चला गया। कुछ देर बाद, शाम करीब 6:30 बजे रमेश कुमार सूर्यवंशी ने लकड़ी का फट्टा लेकर पीछे से मनहरण के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। हमले के बाद मनहरण जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी ने उसे पैरों से भी मारा और मौके से फरार हो गया।

परिजनों द्वारा डायल-112 को सूचना दी गई और गंभीर रूप से घायल मनहरण को चाम्पा के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे बिलासपुर स्थित वंदना अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 24 मई की सुबह 4:00 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना सारागांव पुलिस ने हत्या के आरोप में भा.दं.वि. की धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 72/2025 दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व डीएसपी श्रीमती ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर 24 मई को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...