
रमेश राजपूत

बिलासपुर- महिला को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का मामला सामने आया है, जिसमें सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की पीड़ित महिला से आरोपी पिछले 1 वर्ष से शादी का झांसा देकर उसका शरीरिक शोषण कर रहा था, लेकिन जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक मुकर गया, जिसके बाद महिला ने थाने पहुँचकर अपनी आप बीती बताई और युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया,

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक अलताब खान, निवासी गोंड़पारा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।