रायगढ़

माँ और दो मासूम बच्चों की हत्या का मामला… पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, पति ही निकला मास्टरमाइंड

रमेश राजपूत

रायगढ़ – जिले के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम कीदा में महिला और दो बच्चों की निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृतका सुकांति साहू 35 वर्ष की हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसका पति महेंद्र साहू 43 वर्ष ही था। पत्नी की हत्या की साजिश रचने के बाद उसने अपने मित्र भागीरथी राठिया 35 वर्ष से यह खौफनाक वारदात अंजाम दिलाई। 22 मई को गांव के सरपंच सीताराम राठिया ने छाल थाना में शिकायत दी कि महेंद्र साहू के घर से तेज दुर्गंध आ रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, एसडीओपी प्रभात पटेल के नेतृत्व में छाल, घरघोड़ा पुलिस, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ने पर घर में खाट पर महिला और उसके दो बच्चों युगल 15 वर्ष और प्राची 12 वर्ष के सड़े-गले शव मिले। शवों पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे, जिससे साफ हुआ कि तीनों की बेरहमी से हत्या की गई थी।

पुलिस ने हत्या की जांच के लिए विशेष टीम गठित की और जांच की निगरानी स्वयं पुलिस अधीक्षक ने की। शुरूआती जांच में ही पति महेंद्र पर संदेह गहराने लगा। मृतका के मायके पक्ष और ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्र अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था और दोस्तों के साथ पार्टी करता था, जिससे आए दिन घर में झगड़े होते थे। पुलिस ने जब महेंद्र और उसके मित्रों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया।
महेंद्र ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने और पैसे व जमीन के लालच में अपने मित्र भागीरथी राठिया को हत्या के लिए उकसाया। बदले में उसे 5 डिसमिल जमीन और मुआवजे की राशि देने का वादा किया गया। योजना के अनुसार महेंद्र ने पहले से ही घर का दरवाजा ढीला कर रखा था ताकि हत्यारा आसानी से भीतर प्रवेश कर सके। वारदात की रात महेंद्र गांव से बाहर चला गया और उसी रात भागीरथी ने घर में घुसकर टांगी से सुकांति और दोनों बच्चों की हत्या कर दी।

पुलिस ने भागीरथी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त टांगी और महेंद्र के बयान पर दरवाजा ढीला करने में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड जब्त की है। मजबूत साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 61(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा एसपी दिव्यांग कुमार पटेल और एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में हुआ। छाल, घरघोड़ा, खरसिया पुलिस, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की आठ से अधिक टीमों ने बेहतरीन तालमेल से 72 घंटे में इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस टीम की तत्परता और समन्वय से एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...