
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – हाईकोर्ट के फटकार के बाद ज़िला प्रशासन का अमला तय मापदंड से अधिक आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत शनिवार को दो थाना क्षेत्रों में 6 डीजे संचालकों के खिलाफ डीजे जब्त कर व्यवधानिक कार्रवाई की जा रही है। दरअसल शनिवार को कोतवली क्षेत्र में गणेश उत्सव समितियो द्वारा विशर्जन के दौरान डीजे के उपयोग किया जा रहा था।

जिसमे अत्यधिक बेस होने की शिकायत लागतार सिटी कोतवाली पुलिस को मिल रही थी। जिसको लेकर हाई कोर्ट के निर्देश और आम जनता कि समस्याओं के मद्देनजर नगर निगम, सिटी कोतवली पुलिस और प्रशासनिक की संयुक्त टीम जिसमे तहसीलदार अतुल वैष्णव,

अतिरिक्त तहसीलदार आकाश गुप्ता, नायाब तहसीलदार हितेश साहू, ज़ोन 5 कमिश्नर राजकुमार शर्मा, आरटीओ निरीक्षक कृष्णकांत चौबे, सहित पर्यावरण विभाग के स्टाफ की मौजूदगी में क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। जहां 04 डीजे संचालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही की गई है। इसी तरह सरकंडा थाना क्षेत्र में भी नगर निगम, सरकंडा पुलिस और प्रशासनिक की संयुक्त टीम जिसमे तहसीलदार शशि भूषण सोनी,

जोन -08 कमिश्नर प्रवीण शर्मा शामिल थे। उन्होंने सरकंडा क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहा 02 डीजे संचालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही की गई।