
भुनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- जिले में तेजी से क्राइम के बढ़ते ग्राफ के बीच बिलासपुर पुलिस के लिए चाकूबाजी के वारदात परेशानी का सबब बने हुए है। इस बीच शनिवार दहशतगर्दी का एक विडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह बिलासपुर के प्रताप टॉकीज चौक के पास एक बदमाश बेखौफ होकर सड़क के बीचो-बीच हाथ में चाकू पकड़कर तरह तरह के पोज बनाता दिखा।
वहां से कई गाड़ियां गुजरी लेकिन किसी ने भी उसे रोकने या फिर पुलिस को खबर करने की जहमत नहीं की। जिसे देख एक युवक ने घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को देने कॉल किया। लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिल सकी। इस बीच रिवर व्यू के पास खड़ी 112 पेट्रोलिंग पार्टी को इसकी सूचना युवक ने दी।

जिसके बाद पेट्रोलिंग वाहन स्टाफ ने उसे चाकू समेत गिरफ्तार किया। उक्त घटना से यह तो साफ है की शहर के युवाओं में पुलिस का खौफ कम दहशतगर्दी का जुनून ज्यादा है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस को कड़े कदम उठाने की जरूरत समझी जा रही है।