जम्मूकश्मीरराष्ट्रीय

एक पाती, प्रधानमंत्री के नाम मोदी जी

होने दीजिये न जो होगा बाद में। पर अभी सख्त निर्णय ले लीजिये। अभी एक ढंग का बदला ले लीजिये

टीम सत्याग्रह

चूंकि मैं दोगला नहीं हूँ, तो इस कुपवाड़ा अटैक को “कायराना हमला” नहीं कह सकता, क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक पर तालियाँ तो मैंने भी बजाई थीं। और सर्जिकल स्ट्राइक भी कोई आमने-सामने का युद्ध नहीं है।

लेकिन, लेकिन मैं सर्जिकल स्ट्राइक को गलत भी नहीं कह रहा हूँ, बल्कि नासूर तो ख़त्म होने ही चाहिए, चाहे कैसे भी हों। मैं तो यह कहने की कोशिश कर रहा हूँ कि हम सत्य को पहचानें, और उसको आत्मसात करें।

महाभारत में पांडवों के पक्ष में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण थे, फिर भी वो अपनी तरफ के सैनिकों की मृत्यु नहीं रोक पाए थे। अरे अपने प्रिय भांजे अभिमन्यु की मृत्यु को भी नहीं रोक पाए, जबकि वो सर्वद्रष्टा थे।

तो, यह भी एक युद्ध है, छद्म युद्ध है। और युद्ध में जन-धन की हानि होनी ही है, होती ही है। तो, तो यह रोने या विलाप करने का समय बिलकुल नहीं है।

हमने उनके 1700 से ऊपर ट्रेंड “आत्मघाती हमलावरों” को मारा, उन्होंने हमारे 100-110 को मार दिया। युद्ध हो या ‘छद्म युद्ध’, यह हानि होनी ही है। इससे 20 गुना से ज्यादा सैनिक तो बीमारियों और रोड एक्सीडेंट में मर जाते हैं।

लेकिन मोदी जी,
हमारे ही देश में बसे, हमारे ही टुकड़ों पर पलने वाले कुछ गद्दार, आज “हमसे” कुटिल मुस्कान के साथ पूछ रहे हैं कि

हाउ इज द जोश?”

अब मैं क्या जवाब दूँ उनको??

आपकी पार्टी के सारे नेता यही “उरी” फिल्म की डायलॉगबाजी कर रहे थे कुछ दिन पहले, अब किससे पूछ कर जवाब दूँ मैं उन नीचों को?

मोदी जी,
आप तो झोला उठा कर चल देने की बात हमेशा करते रहे हैं। सच कहें तो आपके आने के बाद से ही यह “झोला उठाकर चल देने” वाला मुहावरा चला है।

तो चल दीजिये न झोला उठाकर!
होने दीजिये न जो होगा बाद में। पर अभी सख्त निर्णय ले लीजिये। अभी एक ढंग का बदला ले लीजिये।

अटल जी ने पोखरण किया, सारी दुनिया खिलाफ हुई, पर पूरे देश ने सपोर्ट किया। ना भी सपोर्ट किया कुछ दोगलो ने, लेकिन अटल जी अपने आखिरी समय में फिर भी सुकून और आत्मसंतुष्टि से रहे होंगे।

आप भी कुछ ऐसा कर जाइए न, प्लीज! यहाँ के हम दोगले लोग जाति में बंटे रहेंगे, थोथे आत्मगौरव से खुश होते रहेंगे, पर आप अपना काम कर जाइए। फिर क्या पता कि हम जाहिलो के देश में आप दुबारा आ पायें।

यकीन मानिये कि आपका वोट बैंक बढ़ेगा ही, और ना भी बढे तो क्या? उन शहीदों के परिवार वालों के सामने मुँह दिखाने लायक बन जाइए।

आपसे ही उम्मीदें हैं, इसलिए आपसे ही कह भी रहे हैं

इनके परिवार के सदस्य बड़ी उम्मीद से आपकी ओर देख रहे है, उन्हें निराश तो न कीजिये

आतंकी हमले का निशाना बनी बस में सवार थे ये जवान
-हेड कांस्टेबल (चालक) जयमल सिंह
-हेड कांस्टेबल नसीर अहमद
-कांस्टेबल सुखविंद्र सिंह
-कांस्टेबल रोहताश लांबा
-कांस्टेबल तिलक राज
-कांस्टेबल भागीरथ सिंह
-कांस्टेबल बिरेंद्र सिंह
-हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार यादव
-कांस्टेबल नितिन सिंह राठौर
-कांस्टेबल रतन कुमार ठाकुर
-कांस्टेबल (चालक) सुरेंद्र यादव
-हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह
-हेड कांस्टेबल रामवकील
-कांस्टेबल धर्मचंद्रा
-कांस्टेबल बेलकर ठाका
-कांस्टेबल श्याम बाबू
-कांस्टेबल अजीत कुमार आजाद
-कांस्टेबल प्रदीप सिंह
-हेड कांस्टेबल संजय राजपूत
-कांस्टेबल कौशल कुमार रावत
-कांस्टेबल जीत राम
-कांस्टेबल अमित कुमार
-कांस्टेबल ब्याय कुमार मौर्य
-कांस्टेबल कुलविंद्र सिंह
-हेड कांस्टेबल विजय शोरंग
-कांस्टेबल वसंत कुमार वीवी
-कांस्टेबल गुरू एच
-कांस्टेबल शुभम अनिरंग जी
-कांस्टेबल अमर कुमार
-कांस्टेबल अजय कुमार
-कांस्टेबल महिंद्र सिंह
-कांस्टेबल रमेश कुमार
-हेड कांस्टेबल प्रसन्ना कुमार शाऊ
-हेड कांस्टेबल हेम राज मीणा
-हेड कांस्टेबल बबला शांतरा
-कांस्टेबल अश्विनी कुमार कोचि
-कांस्टेबल प्रदीप कुमार
-कांस्टेबल सुधीर कुमार बंसल
-कांस्टेबल रविंद्र सिंह
-हेड कांस्टेबल एम बसुमात्रेय
-कांस्टेबल महेश कुमार
-हेड कांस्टेबल एनएल गुर्जर

नमन

जय हिंद- जय हिंद की सेना

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...