
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – आखिरकार सिम्स में चोरी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल लंबे समय से सिम्स हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों के सामान चोरी होने की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस को मिल रही थी। इसी तरह हालही में भी जलसो निवासी दूजराम ठोसरिया ने सिटी कोतवाली थाने में 5 नवंबर को शिकायत दर्ज कराया था कि 04 नवंबर को अपनी पत्नी के ईलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल आया हुआ था। जहा वह रात को क़रीब 11 बजे जनरल वार्ड के बरामदे में सो गया था, जब सुबह उसकी नींद खुली तो पर्स उसके जेब से गायब था। जिसमे 12000 रूपये तथा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रईविग लाईसेंस का फोटो कॉपी तथा कुछ अन्य बिल रखा हुआ था। इसी तरह हरदीकला टोली निवासी शैलेन्द्र कुमार कुर्रे 4 नवंबर को अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने सिम्स हॉस्पिटल आया था। जहा लेबर रूम के बरामदे में वह सो गया था। जब सुबह उसकी नींद खुली तो देखा की उसके जेब में रखे रेडमी 6ए मोबाइल नही था। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। इसी बीच सिटी कोतवाली पुलिस ने संदेह के अधार पर सरफरोज खान को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सरफरोज खान चोरी सहित मारपीट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक मनीष कांत, उप निरीक्षक रवीन्द्र यादव प्रेम सूर्यवंशी, गोकुल जांगड़े, कमलेश सूर्यवंशी, सैय्यद नुरूल कादीर ,रवि चौधरी का विशेष योगदान रहा।