
उदय सिंह
मस्तूरी – प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने पहले तो युवती की आबरू से खेला फिर जब मन भर गया तो उससे किनारा करने लगा, युवती को जब इसका अहसास हुआ तो उसने शादी करने का दबाव बनाने लगी जिससे युवक अब युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने इसकी शिकायत मल्हार चौकी में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मल्हार क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि सात साल पहले उसकी पहचान मल्हार वार्ड नंबर चार में रहने वाले अमित केंवट से हुई। जान-पहचान का फायदा उठाते हुए युवक ने उससे शादी करने की बात कही।

इसके बाद उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। कई बार शारीरिक संबंध बनाने के कारण युवती गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर युवक ने उसे बहला-फुसलाकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसने युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया। युवती द्वारा दबाव बनाने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। उसकी धमकियों से डरी युवती ने मामले की शिकायत मल्हार चौकी में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।