
प्रेम सोमवंशी

कोटा – ग्राम लमेर में 3 से 4 दिनों पहले कुए में गिर गयी थी गाय जब गांव का किसान अपने खेत गया तब उसने देखा कि खेत से लगे कुए के अंदर एक गाय गिरी हुई है। जिसके बाद किसान से इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों सहित कोटा थाना की डायल 112 को जो, सूचना पर

मौके पर पहुँची डायल 112 के आरक्षक व चालक सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद गाय को कुएं से बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लमेर निवासी शत्रुघन लोधी पिता भागीरथी लोधी के खेत से लगे कुएं के अंदर एक गाय गिर गयी थी

जिसकी सूचना शत्रुघ्न लोधी ने स्थानीय नागरिकों दी जिसके बाद कोटा थाना की डायल 112 को जिसके बाद 112 मौके पर पहुचकर देखा तो गाय गहरे कुए में गिरी हुई दिखी जिसके बाद जेसीबी की मदद से दो घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद गाय को कुए से निकालने में सफलता मिली।